पॉपुलर PC मेकर कंपनी आसुस इन दिनों OLED स्क्रीन वाले लैपटॉप पर काफी फोकस कर रही है। बीते दिनों कंपनी Asus VivoBook 13 Slate OLED लेकर आई है। यह एक 2-इन-1 नोटबुक है, जो टैबलेट की तरह भी काम करता है और कीबोर्ड के साथ एक लैपटॉप बन जाता है। इसकी कीमत 45,990 रुपये से शुरू होती है, जो कीबोर्ड और पेन जैसी एक्सेसरीज लेने पर 57,990 रुपये हो जाती है। हमने इस वीवोबुक का कुछ दिन तक इस्तेमाल किया और आपके लिए रिव्यू ले आए हैं। आइए जानते हैं कि अगर आप भी एक 2-इन-1 नोटबुक ढूंढ रहे हैं तो आपके लिए आसुस वीवोबुक 13 Slate OLED कैसा रहेगा?
डिस्प्ले और डिजाइन
इसका डिजाइन ही इसे यूनीक बनाता है। Asus Vivobook 13 Slate में 13.3 इंच का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। डिस्प्ले 1920×1080 पिक्सल रेजोल्यूशन के साथ आता है और इसमें प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास लगा है। इसके लेफ्ट साइड 3.5-mm कॉम्बो ऑडियो जैक, दो USB-C पोर्ट, एक माइक्रोएसडी कार्ड रीडर और स्पीकर मेश है। राइट साइड में स्पीकर मेश, डॉल्बी एटमॉस लोगो और वॉल्यूम रॉकर हैं। टॉप कार्नर में पावर बटन और नीचे मेग्नेटिक पोर्ट है जिसके जरिये आप कीबोर्ड को जोड़ पाते हैं।
संबंधित खबरें
यूं तो यह एक OLED डिस्प्ले है, लेकिन इसमें Dolby Vision का सपोर्ट मिलता है, जो आपको व्यूइंग एक्सपीरियंस को और भी बढ़िया बना देता है। OLED डिस्प्ले में आपको बाकी डिस्प्ले के मुकाबले बेहतर कलर्स दिखते हैं। ओवरऑल यह स्क्रीन आपको निराश नहीं करती है। हालांकि जब आप लैपटॉप को कीबोर्ड और स्टैंड के साथ अटैच कर बंद करके रख देते हैं, तब बिना ओपन किए यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है कि यह किधर से सीधा और किधर से उल्टा है। एक शिकायत यह भी रहेगी कि इसमें यूएसबी टाइप ए और माइक्रोएसडी कार्ड के पोर्ट नहीं मिलते। खास बात है कि इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट स्कैनर का भी सपोर्ट है।
कैसी है परफॉर्मेंस
यूजर्स इसमें 4 जीबी रैम के साथ 128 जीबी स्टोरेज या 8 जीबी रैम के साथ 256 जीबी स्टोरेज में से कोई एक ऑप्शन चुन सकते हैं। यह टैबलेट विंडोज 11 सपोर्ट के साथ आता है, जो आपके डेस्कटॉप एक्सपीरियंस को बेहतर बनाता है। जिसमें माइक्रोसोफ्ट स्टोर के जरिए आप फेसबुक, इंस्टाग्राम समेत कई सोशल मीडिया और फ्री ऐप्स का मजा ले सकते हैं। बड़ी स्क्रीन में इंस्टाग्राम चलाने का अलग ही मजा है। इसमें वेब ब्राउजिंग और ऑनलाइन कॉन्टेंट देखने जैसे काम अच्छी तरह हो पाते हैं।
टैबलेट के साथ आने वाला कीबोर्ड काफी कॉम्पैक्ट है और अपना काम बखूबी करता है। हालांकि कीबोर्ड के एंगल को आप एडजस्ट नहीं कर पाते। साथ ही इसमें बैकलिट का सपोर्ट भी नहीं मिलता, जो आपको रात में टाइपिंग के समय समस्या कर सकता है। खास बात है कि आप डिस्प्ले को टच के जरिए भी कंट्रोल कर सकते हैं। आपको इन-स्क्रीन कीबोर्ड की सुविधा भी मिलती है। हालांकि अगर आपका मुख्य काम टाइपिंग से जुड़ा है, तब आप शायद इस डिवाइस के साथ बहुत कंफर्टेबल फील न करें।
इसमें Intel Pentium Silver N6000 प्रोसेसर के इस्तेमाल किया गया है, जो एक क्वाड कोर सीपीयू है। इसमें 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा वीडियो कॉलिंग के लिए और रियर कैमरा तस्वीरें क्लिक करने के लिए दिया गया है। इसका कैमरा लैपटॉप्स में मिलने वाले वेबकैम से तो बेहतर है, हालांकि क्वालिटी में इसे फोन के कैमरा से कंप्येर करना गलत होगा। इसका ऑडियो काफी लाउड और क्लियर है।
कैसी है बैटरी
इसमें 50Whr की लीथियम आयन बैटरी दी गई है, जिसे चार्ज करने के लिए 65W का चार्जर साथ में मिलता है। बैटरी लाइफ की बात करें तो यह सिंगल चार्ज में आसानी से 8-9 घंटे तक चल जाता है। वहीं, इसे फुल चार्ज होने में करीब 2 घंटे का समय लग जाता है। इस टैबलेट की खास बात है कि आप एक्सेसरीज के जरिए इसके एक्सपीरियंस को बेहतर बना सकते हैं। टैबलेट के साथ अटैच होने वाले बैक कवर की खासियत है कि यह लैंडस्केप और पोर्ट्रेट, दोनों परिस्थितियों में इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें ब्लूटूथ 5.0 और वाईफाई 6 का सपोर्ट भी मिलता है।
क्या है हमारा फैसला
खास बात है कि यह टैबलेट आपके इंटरटेनमेंट और वर्क, दोनों तरह के उद्देश्यों को पूरा कर देता है। आप इसे किसी 50-60 हजार के लैपटॉप जितना पावरफुल और फास्ट भी न समझें। इसमें हैवी गेमिंग, वीडियो एडिटिंग या कॉन्टेंट राइटिंग जैसे काम रेग्यूलर करने में परेशानी ही होगी। हालांकि, यह आपके बेसिक कंप्यूटिंग टास्क आसानी से पूरे कर देता है। इसका इस्तेमाल बेसिक वेब ब्राउजिंग, कॉन्टेंट देखने, ऑनलाइन मीटिंग्स के लिए और डॉक्यूमेंट एडिटिंग के लिए करें तो बेहतर रहेगा।
इसमें Link to MyASUS का फीचर भी मिलता है, जो इसे आपके स्मार्टफोन से कनेक्ट कर देता है। इस फीचर के जरिए आपको अपने फोन को यूज करने की जरूरत नहीं और आप सभी जरूरी काम आसुस टैबलेट के जरिए ही कर सकते हैं। इसमें स्क्रीन मिररिंग से लेकर, फाइल ट्रासफर करने, फोन कॉल लगाने या रिसीव करने, और रिमोट फाइल एक्सेस जैसी सुविधाएं मिलती हैं।
https://www.livehindustan.com/gadgets/reviews/story-asus-vivobook-13-slate-oled-review-2-in-1-computer-for-office-and-entertainment-purpose-6342584.html
Related

Subscribe To Our Newsletter
If you like why not join our mailing list to receive the latest trending information and updates from our team.