Advertising

Advertising

adzooma on n digital service
Gator Website Builder

Advertising

cmf buds pro hindi review powerful bass and descent look at price under rs 3000 – Tech news hindi

Advertising

Share This

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on tumblr
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on skype
Share on email

Translate This Post In Your Native Language


ईयरबड्स का प्लान है, तो आपके लिए अच्छी खबर है। हाल ही में Nothing के सब ब्रांड CMF ने अपने तीन नए प्रोडक्ट्- स्मार्टवॉच, ईयरबड्स और पावर एडॉप्टर के साथ भारतीय बाजार में एंट्री की है। कंपनी ने अपने किफायती ईयरबड्स लॉन्च कर बाजार में तहलका मचा दिया है। ये ऐसे लोगों के लिए बेस्ट ऑप्शन है, जो गाने सुनने के लिए और हैंड्स फ्री कॉलिंग के लिए कम बजट में एक शानदार ईयरबड्स तलाश रहे हैं। हमें CMF Buds Pro का रिव्यू करने का मौका मिला। कैसा रहा हमारा एक्सपीरियंस, चलिए डिटेल में बताते हैं सबकुछ…

सबसे पहले जानिए बॉक्स में क्या क्या मिलेगा

कंपनी ने अपनी तीनों ही प्रोडक्ट के बॉक्स को एक यूनिक डिजाइन दिया है। CMF Buds Pro के बॉक्स में ईयरबड्स के अलावा एक चार्जिंग केबल (यूएसबी टू टाइप सी), ईयरटिप्स और दो डॉक्यूमेंट मिलेंगे, जिसमें यूजर मैनुअल गाइड और सेफ्टी इंफॉर्मेंशन शामिल है। बॉक्स में सामने की तरफ ईयरबड्स की तस्वीर बनी है, तो पीछे की तरफ कीमत, कलर समेत अन्य डिटेल्स बताई गई हैं।

दिखने में कैसा है ईयरबड्स

हमारा पास रिव्यू के लिए इसका लाइट ग्रे कलर वेरिएंट आया, जो दिखने में सिंपल स्वीट लग रहा था। इसका केस सर्कुलर डिजाइन में आता है और ये लाइटवेट है यानी इसे आसानी से जेब में रखकर कैरी किया जा सकता है। प्लास्टिक क्वालिटी बढ़िया लगी और और इसका हिंज ग्लॉसी लुक में काफी अच्छा लुक देता है। पीछे की तरह हिंज के ठीक नीचे चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी पोर्ट दिया है। आगे की तरफ एक एलईडी इंडिकेटर देखने को मिलता है। ईयरबड्स को देखकर आपको AirPods Pro (2nd generation) की याद आ सकती है क्योंकि ये दिखने में एयरपॉड्स प्रो जैसा ही है। ईयरबड्स के स्टेम में मैट फिनिश दी गई है जबकि बाकी का भाग ग्लॉसी फिनिश के साथ आता है। ओवरऑल लुक्स के मामले में इसमें कहीं कोई कमी नहीं लगी।

CMF Watch Pro Review: कम बजट में कम्प्लीट पैकेज, फीचर्स ने किया इम्प्रेस

साउंड क्वालिटी में कितना है दम

साउंड पर बात करने से पहले ये बता दें कि इसका फुल एक्सपीरियंस लेने के लिए आपको इसका कंपैनियन ऐप Nothing X इंस्टॉल करना होगा। ये एंड्रॉयड और आईओएस दोनों ही प्लेटफॉर्म पर काम करता है। ऐप आपको ईयरबड्स के इक्वालाइजर और कंट्रोल सेटिंग को कस्टमाइज करने की सुविधा देता है। 

ईयरबड्स का साउंड वाकई में इम्प्रेस करने वाला है। हम इस पर एचडी गाने बजाकर टेस्ट किया है इसका रिजल्ट वाकई में इम्प्रेस करना वाला है। बास से लेकर एक एक बीट का क्रिस्टल क्लियर साउंड गजब का था। अच्छा बात यह है कि इसे साउंड का आप अपनी जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज कर सकते हैं। आपको बास ज्यादा चाहिए या फिर ट्रेबल या फिर मिड, ऐप के जरिए इन्हें अपने अनुसार सेट किया जा सकता है। अगर आप ईयरबड्स पर एचडी क्वालिटी के गाने सुनना पसंद करते हैं, तो वाकई में यह ईयरबड्स आपके लिए हैं।

ट्रांसपेरेंसी और नॉइज कैंसिलेशन भी

शानदार और इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस के लिए आप इसका नॉइज कैंसिलेशन ऑन कर सकते हैं। दरअसल, ईयरबड्स में Transparency और Noise cancellation मोड मिलते हैं। ट्रांसपेरेंसी मोड में जब आप ईयरबड्स पहने होते हैं तो भी आप आसपास की आवाज या शोर को आसानी से सुन सकते हैं लेकिन नॉइज कैंसिलेशन मोड में जाते ही आपको आसपास की आवाज या शोर सुनाई देना बंद हो जाता है। हम सलाह देंगे कि आप म्यूजिक या मूवी देखने का शानदार एक्सपीरियंस चाहते हैं तो नॉइज कैंसिलेशन मोड का यूज करें। शानदार कॉल क्वालिटी के लिए इसमें क्लियर वॉयस टेक्नोलॉजी के साथ कुल 6 एचडी माइक लगे हैं। यह IP54 डस्ट और वॉटर रेजिस्टेंट रेटिंग के साथ आते हैं और ब्लूटूथ 5.3 पर काम करते हैं।

Nothing Ear (2) Black Review: पुरानी कीमत में जबर्दस्त लुक और साउंड DJ जैसा तगड़ा

ईययरबड्स में इन-ईयर डिटेक्शन फीचर भी मिलता है, जो बेहद काम का है। मान लीजिए, आप गाने सुन रहे हैं और किसी कारण से अगर आप ईयरबड्स को कानों से निकाल लेते हैं, तो गाना खुद-ब-खुद वही पॉज हो जाएगा और जैसे ही आप कानों में ईयरबड्स डालेंगे तो गाना बजना शुरू हो जाएगा। इसका फायदा यह है कि आपको गाना प्ले-पॉज करने के लिए बार-बार फोन को जेब से निकालने की जरूरत नहीं पड़ेगी। गेमिंग के लिए इसमें स्पेशयली लो लैग मोड भी है। अगर आप गलती से एक या दोनों बड्स कहीं रखकर भूल गए हैं, तो टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसमें फाइंड माय ईयरबड्स फीचर भी मिलता है, जिससे ईयरबड्स को ढूंढ सकते हैं।

ईयरबड्स में मिलते हैं फुल टच कंट्रोल

ईयरबड्स पर कोई बटन नहीं है बल्कि इसकी बजाए इस पर टच कंट्रोल मिलते हैं। आप बस टच करके म्यूजिक और कॉल को कंट्रोल कर सकते हैं। कॉल आ रहा है तो आप डबल टैप करके कॉल का आंसर कर सकते हैं और प्रेस एंड होल्ड करके आप रिजेक्ट कर सकते हैं। ट्रांसपेरेंसी मोड से नॉइज कैंसिलेशन पर स्विच करना है तो बस इसके टच एरिया पर प्रेस एंड होल्ड करें। इसी तरह टच के जरिए ही आप म्यूजिक भी कंट्रोल कर सकते हैं। अच्छी बात यह है कि ऐप के जरिए आप इसके कंट्रोल्स को अपनी सुविधा अनुसार कस्टमाइज कर सकते हैं। आप डबल टैप, ट्रिपल टैब, टैप एंड होल्ड और डबल टैप एंड होल्ड जैसे एक्शन पर आप अपनी सुविधा अनुसार फंक्शन सेट कर सकते हैं।

बैटरी लाइफ

ईयरबड्स को चार्ज करने के लिए इसे केस में रखिए और केस बंद करके बॉक्स में मिली चार्जिंग केबल के जरिए पावर सप्लाई से जोड़ दीजिए। अगर केस में लाल लाइट चल रही है यानी यह चार्ज हो रहा है लेकिन अगर व्हाइट लाइट जल रही है यानी केस फुल चार्ज हो चुका है। व्हाइट लाइट का मतलब बैटरी लेवल 30% से ज्यादा है और लाल लाइट का मतलब बैटरी लेवल 30% से कम है। अगर केस में बड्ल रखे हुए हैं तो एलईडी इंडिकेटर ईयरबड्स के बैटरी लेवल के बारे में बताएगा और अगर आप बड्स बाहर निकाल लेते हैं तो एलईडी केस का बैटरी लेवल बताएगी। अकेले ईयरबड्स ANC बंद होने पर 11 घंटे तक और ANC ऑन होने पर 6.5 घंटे का प्लेबैक टाइम प्रदान करते हैं। 10 मिनट चार्ज कर आप 3 घंटे गाने सुन सकते हैं। जबकि फुल चार्ज में केस के साथ ANC बंद होने यह कुल 39 घंटे का प्लेबैक टाइम और ANC ऑन होने पर 22 घंटे का प्लेबैक टाइम दे सकते हैं। 10 मिनट की चार्जिंग में यह 5 घंटे का प्लेटाइम दे सकते हैं।

खरीदें या नहीं

ईयरबड्स कई दमदार फीचर्स के साथ आता है। इसमें पावरफुल बास के साथ एक इमर्सिव साउंड एक्सपीरियंस मिलता है। इसमें एक्टिव नॉइज कैंसिलेशन के साथ ऐप के जरिए ढेर सारे कस्टमाइजेशन ऑप्शन भी मिलते हैं। फ्लिपकार्ट पर इसके सभी कलर ( ऑरेंज, डार्क ग्रे और लाइट ग्रे) वेरिएंट 2,999 रुपये में मिल रहे हैं। अगर आप कम बजट में दमदार साउंड वाला ईयरबड्स खरीदना चाहते हैं तो यह बेशक एक परफेक्ट ऑप्शन हो सकता है।

https://www.livehindustan.com/gadgets/story-cmf-buds-pro-hindi-review-powerful-bass-and-descent-look-at-price-under-rs-3000-8866334.html

Advertising

Share This

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on tumblr
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on skype
Share on email

Leave a Reply

Related Post

Advertising