रगेड स्मार्टफोन (Rugged Smartphone) काफी यूजर्स को पसंद आते हैं। ये फोन रफ एंड टफ होते हैं और इन्हें यूज करने में किसी तरह की टेंशन नहीं होती। ऐसा ही एक फीचर फोन है Easyfone Shield (ईजीफोन शील्ड)। IP68 वॉटर, डस्ट और शॉक प्रूफ रेटिंग वाले इस फीचर फोन में डेली यूज के लिए कई फीचर दिए गए हैं। हमनें इस फोन का काफी टाइम तक यूज किया और आपके लिए अब इसका लॉन्ग टर्म रिव्यू लेकर आए हैं। तो आइए जानते हैं कि 6,499 रुपये की कीमत वाले इस फोन में कितना दम है।
रोबस्ट लुक देता है ड्यूरेबिलिटी का भरोसा
यह फोन बेहद रोबस्ट लुक के साथ आता है। यह आपको एक बार में पसंद आ सकता है। फोन का रियर पैनल काफी रफ ऐंड टफ है। इसे देखकर ऐसा लगता है कि यह गिरने पर भी नहीं टूटेगा। हमारे पास जो फोन का यूनिट आया था वह एक-दोर गिरा भी, लेकिन इससे फोन की परफॉर्मेंस या बॉडी में कोई डिफेक्ट नहीं आया है। फोन ब्लैक और ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन में आता है। इसकी प्लास्टिक और रबर बिल्ड क्वॉलिटी इसे काफी ड्यूरेबल बनाती है। फोन को शॉक प्रूफ बनाने के लिए कंपनी साइड्स में रबर कोटिंग्स भी दे रही है। यह इसे कुछ हद तक गिरने पर टूटने से बचाते हैं।
काफी शानदार है फोन की वॉटरप्रूफिंग
फोन के टॉप एज पर एक एलईडी टॉर्च भी दिया गया है। यह टॉर्च अंधेरे में काफी अच्छी रोशनी देता है। फोन को वॉटरप्रूफ बनाने के लिए बैटरी कंपार्टमेंट, चार्जिंग डॉक और हेडफोन जैक को कोटेड और सील किया गया है। इसकी हमने टेस्टिंग की और पाया कि यह वाकई फोन को काफी हद तक वॉटरप्रूफ बना देता है। हालांकि, बेहतर होगा कि ऐसे मौके कम ही आएं जब इस फोन को पानी या बारिश में यूज करना पड़े।
इमर्जेंसी में काम आएगा SOS बटन
फोन में आप दो सिम कार्ड लगा सकते हैं और एक माइक्रो एसडी कार्ड लगा सकते हैं। म्यूजिक इंजॉय करने के लिए फोन के ऊपर में एक 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है। खास बात है कि कंपनी इस फोन में एक SOS बटन भी ऑफर कर रही है, जिसका इस्तेमाल इमर्जेंसी में किया जा सकता है। यह एक फीचर फोन है। ऐसे में इससे प्रीमियम स्मार्टफोन जैसे डिस्प्ले की उम्मीद करना सही नहीं है। फोन में कंपनी 2.5 इंच का बेसिक IPS डिस्प्ले दे रही है, जो ठीक-ठाक परफॉर्म करता है। आउटडोर में भी यह निराश नहीं करता और स्क्रीन के कॉन्टेंट को आप आसानी से देख सकते हैं। फोन सीनियर सिटिजन्स के साथ ही अडवेंचर लवर यूजर्स को काफी पसंद आएगा।
सिंगल चार्ज पर 4-5 दिन चल जाती है बैटरी
फोन में कंपनी 2500mAh की बैटरी ऑफर करती है। हमने जिस हिसाब से इस फोन को यूज किया वैसे में यह सिंगल चार्ज पर आराम से 4-5 दिन चल जाती है। फोन की एक और खास बात है कि इतना बेसिक फोन होने के बावजूद भी इसमें कंपनी रिवर्स चार्जिंग फीचर दे रही है। इसकी मदद से आप अपनी स्मार्टवॉच या इयरबड्स को चार्ज कर सकते हैं। कंपनी इस फोन के साथ यूजर की प्राइवेसी का भी खास ख्याल रख रही है। इसमें आप 20 अनचाहे नंबर्स को ब्लॉक कर सकते हैं। फोन में मिलने वाला कैमरा बेहद बेसिक है और आप शायद ही कभी इसका इस्तेमाल करेंगे।
खरीदें या न खरीदें?
फोन की परफॉर्मेंस से आप बिल्कुल निराश नहीं होंगे और यह आपके लिए डिजिटल डीटॉक्स का भी काम करेगा। अगर आप थोड़े दिन सोशल मीडिया और दिनभर आने वाले नोटिफिकेशन्स से ब्रेक चाहते हैं, तो यह फोन आपके लिए बेहद शानदार है। साथ ही अगर आपके घर में कोई बुजुर्ग हैं, तो आप उन्हें भी यह फोन गिफ्ट कर सकते हैं। फोन की कीमत कुछ यूजर्स को ज्यादा लग सकती है। हमारा भी यही मानना है। कंपनी अगर इसे 4 से 5 हजार रुपये के प्राइसटैग के साथ लॉन्च करती तो यह काफी वैल्यू फॉर मनी डिवाइस बन जाता।
https://www.livehindustan.com/gadgets/reviews/story-easyfone-shield-review-6005878.html
Related

Subscribe To Our Newsletter
If you like why not join our mailing list to receive the latest trending information and updates from our team.