iphone 12 available with discount of more than rupees 7000 – Tech news hindi

[ad_1]

ऐप पर पढ़ें

iPhone 12 खरीदने का सबसे शानदार मौका आ गया है। एक प्राइस ट्रैकर वेबसाइट के अनुसार 64जीबी वाले आईफोन 12 की कीमत इस वक्त 7,130 रुपये के डिस्काउंट के बाद 48,999 रुपये हो गई है। यह फोन अक्टूबर 2020 में लॉन्च हुआ था। लॉन्च के वक्त इसकी कीमत 79,990 रुपये थी। नए मॉडल्स के लॉन्च होने के साथ इसकी कीमत में लगातार कमी आई है। प्राइस ट्रैकिंग वेबसाइट के अनुसार 15 नवंबर को इसकी कीमत 56,129 रुपये थी, जो अब 48,999 रुपये हो गई है। इस कीमत के साथ आप आईफोन 12 को फ्लिपकार्ट से खरीद सकते हैं।

अगर आपके पास फेडरल बैंक का डेबिट या क्रेडिट कार्ड है, तो आपको 1500 रुपये तक की और छूट मिल सकती है। आईफोन 12 64जीबी को आप धमाकेदार एक्सचेंज ऑफर में भी खरीद सकते हैं। फोन पर कंपनी 17,500 रुपये तक का एक्सचेंज डिस्काउंट दे रही है। ध्यान रहे कि यह एक्सचेंज डील कुछ सेलेक्टेड हैंडसेट्स के लिए ही है। 

आईफोन 12 के फीचर और स्पेसिफिकेशन 

कंपनी इस फोन में सुपर रेटिना XDR डिस्प्ले और सेरमिक शील्ड ग्लास के साथ 6.1 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन तीन वेरिएंट 64जीबी, 128जीबी और 256जीबी में आता है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इस फोन में A14 बायोनिक चिपसेट दे रही है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेटअप दिया गया है। 

सैमसंग के प्रीमियम इयरबड्स पर तगड़ा ऑफर, 6 हजार रुपये का डिस्काउंट

इसमें 12 मेगापिक्सल के दो कैमरे शामिल हैं। वहीं, सेल्फी के लिए भी कंपनी इस फोन में 12 मेगापिक्सल का ही कैमरा ऑफर कर रही है। फोन में दी गई IP68 रेटिंग इसे डस्ट और वॉटर रजिस्टेंट बनाती है। आईफोन 12 में दी गई बैटरी एक बार फुल चार्ज होने पर 17 घंटे तक चल जाती है। 

(Photo: TheGuardian)

[ad_2]

https://www.livehindustan.com/gadgets/story-iphone-12-available-with-discount-of-more-than-rupees-7000-7384037.html

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *