ऐप पर पढ़ें
टेक कंपनी itel की ओर से इस साल कई बजट डिवाइसेज लॉन्च किए गए हैं और यह हाल ही में अफ्रीकन मार्केट में itel S23+ लेकर आई है। अब कन्फर्म हो गया है कि इस स्मार्टफोन को भारतीय मार्केट में भी बजट सेगमेंट का हिस्सा बनाया जाएगा। टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने ट्वीट में इसकी जानकारी दी थी और अब कंपनी ने खुद कन्फर्म किया है कि नए फोन की कीमत 15,000 रुपये से कम रखी जाएगी।
कंपनी ने कन्फर्म किया है कि भारतीय मार्केट में इसका नया स्मार्टफोन itel S23+ मौजूदा 15 हजार रुपये वाले सेगमेंट में हलचल मचाने वाला है। दावा है कि नया डिवाइस सबसे सस्ता 3D कर्व्ड डिस्प्ले वाला फोन हो सकता है। इसके अलावा फोन का बैक कैमरा पैनल तीन अलग-अलग रिंग्स में सेंसर्स और फ्लैश ऑफर करता है, जिसका डिजाइन एक नजर में iPhone के कैमरा मॉड्यूल जैसा लगता है। इसके की-फीचर्स भी सामने आए हैं।
11 हजार रुपये से कम कीमत में 108MP कैमरा वाला फोन, आज है खास सेल
ऐसे होंगे itel S23+ के स्पेसिफिकेशंस
itel स्मार्टफोन में 6.78 इंच का AMOLED डिस्प्ले कर्व्ड एजेस के साथ मिलता है। इस डिस्प्ले में फुल HD+ रेजॉल्यूशन के साथ 99 पर्सेंट DCI-P3 कलर गॉमेट, 500nits की पीक ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास 5 की सुरक्षा मिलती है। इसके अलावा यह अंडर-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ आने वाला ब्रैंड का पहला स्मार्टफोन होगा। फोन Unisoc T616 चिपसेट के साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज ऑफर कर सकता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए itel S23+ में यूजर्स को 32MP फ्रंट कैमरा मिल सकता है। इसके अलावा फोन के बैक पैनल पर 50MP प्राइमरी सेंसर के अलावा एक ऑग्जिलरी कैमरा और LED फ्लैश भी दिया गया है। इस फोन में Android 13 पर आधारित itelOS 13 मिलने वाला है और इसमें Aivana GPT आधारित AI वॉइस असिस्टेंट का सपोर्ट भी मिल जाता है। फोन में ऐपल आईफोन्स के डायनमिक आईलैंड फीचर जैसा डायनमिक बार फीचर भी मिलेगा।
iPhone 15 Pro टूटा तो आएगा इतना खर्च, ऐपल ने दी राहत भरी खबर
भारत में कितनी होगी फोन की कीमत?
अफ्रीका में कंपनी ने itel S23+ की कीमत 112 यूरो रखी है, जो 10 हजार रुपये के करीब है। इस डिवाइस को दो कलर ऑप्शंस- लेक स्यान और एलिमेंटल ब्लू में पेश किया गया है। भारत में इन डिवाइस की कीमत 12 हजार रुपये के आसपास हो सकती है और इसपर डिस्काउंट्स भी मिल सकते हैं।
https://www.livehindustan.com/gadgets/story-itel-s23-plus-to-launch-in-india-with-curved-amoled-display-under-15000-rupees-8735634.html
Related

Subscribe To Our Newsletter
If you like why not join our mailing list to receive the latest trending information and updates from our team.