jiobook notebook spotted on geekbench launch expected soon – Tech news hindi

[ad_1]

Jio आजकल अपने पहले लैपटॉप को लॉन्च करने की तैयारी में लगा है। इसी साल मार्च में XDA Developers ने खुलासा किया था कि जियो एक कम कीमत वाले नोटबुक को डिवेलप कर रहा है। कंपनी के इस नोटबुक का नाम JioBook है। जियो बुक से जुड़ी जो लेटेस्ट जानकारी आई है, उसके मुताबिक कंपनी इसके परफॉर्मेंस की इंटरनल टेस्टिंग कर रही है। अब यह बेंचमार्किंग वेबसाइट गीकबेंच पर भी दिख चुका है। इसके बाद से अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह लैपटॉप आने वाले कुछ महीनों में मार्केट में एंट्री कर सकता है।

BIS पर भी हो चुका है लिस्ट
कुछ दिन पहले मॉडल नंबर NB1118QMW, NB1148QMW और NB1112MM वाले जियो बुक को BIS यानी ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स पर भी देखा गया था। इन्हीं में से मॉडल नंबर NB1112MM वाला जियो बुक अब गीकबेंच पर लिस्ट हुआ है और इसके कुछ खास स्पेसिफिकेशन की जानकारी भी बाहर आ गई है।

2जीबी रैम और मीडियाटेक प्रोसेसर
मॉडल नंबर NB1112MM वाला जियो बुक 2जीबी रैम से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर कंपनी इसमें मीडियाटेक MT6788 चिपसेट ऑफर करने वाली है। यह जियोबुक ऐंड्रॉयड 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। गीकबेंच के सिंगल-कोर टेस्ट में इसे 1178 और मल्टी-कोर टेस्ट में 4246 अंक मिले हैं। 

यह भी पढ़ें: लॉन्च से पहले लीक हुई Oppo Pad की तस्वीरें और स्पेसिफिकेशंस, मिड रेंज में होगी स्टाइलिश लुक वाले इस टेबलेट की कीमत

मिल सकता है एचडी डिस्प्ले
XDA डिवेलपर्स की रिपोर्ट के अनुसार इस नोटबुक में 1366×768 पिक्सल रेजॉलूशन वाला एचडी डिस्प्ले दिया गया है। जियो बुक के डिस्प्ले साइज के बारे में अभी कोई जानकारी बाहर नहीं आई है। XDA ने अपनी रिपोर्ट में कहा था कि जियो बुक स्नैपड्रैगन 665 चिपसेट के साथ आएगा और इसमें कंपनी 4G कनेक्टिविटी के लिए स्नैपड्रैगन X12 मॉडम भी ऑफर करेगी। 

टॉप वेरियंट में 4जीबी रैम
जियो बुक का बेस मॉडल 2जीबी LPDDDR4x रैम और 32जीबी के eMMC स्टोरेज के साथ आ सकता है। वहीं, इसके टॉप-एंड वेरियंट में 4जीबी LPDDR4x रैम और 64जीबी का eMMC 5.1 स्टोरेज देखने को मिल सकता है। कनेक्टिविटी के लिए जियो बुक में 4G LTE के अलावा ड्यूल बैंड वाई-फाई और HDMI जैसे ऑप्शन मिलने की उम्मीद है। जियो बुक में जियो स्टोर, जियो मीट और जियो पेजेज जैसे ऐप्स प्री-इंस्टॉल्ड मिलेंगे। इनके अलावा कंपनी इसमें माइक्रोसॉफ्ट के पॉप्युलर ऐप जैसे टीम्स, एज और ऑफिस भी ऑफर कर सकती है। 

यह भी पढ़ें: Motorola ला रहा है 50MP कैमरा और दमदार प्रोसेसर वाला स्मार्टफोन, इस महीने के आखिरी में होगा लॉन्च

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *