ऐप पर पढ़ें
फेस्टिव सीजन में रियलमी ने अपने पॉप्युलर बजट स्मार्टफोन Realme Narzo N53 का नया वेरिएंट लॉन्च किया है। फोन का नया वेरिएंट 8जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। यह 10 हजार रुपये से कम में आने वाले पहला ऐसा फोन है, जो 33 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ 8जीबी रैम ऑफर करता है। कंपनी ने फोन के नए वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये रखी है। इसकी सेल 25 अक्टूबर दोपहर 12 बजे शुरू होगी। आप इसे अमेजन इंडिया और कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीद सकते हैं। कंपनी नए वेरिएंट पर 2 हजार रुपये तक का डिस्काउंट भी ऑफर कर रही है।
फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
कंपनी इस फोन में 6.74 इंच का डिस्प्ले ऑफर कर रही है। यह डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इस डिस्प्ले का टच सैंप्लिंग रेट 180Hz का है। फोन में दिया गया पीक ब्राइटनेस लेवल 450 निट्स तक का है। यह फोन 8जीबी तक की LPDDR4x रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज ऑप्शन में आता है। इसकी मेमरी को यूजर माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 2टीबी तक बढ़ा भी सकते हैं। फोन में कंपनी ARM Mali G57 के साथ पावरफुल ऑक्टा-कोर चिपसेट ऑफर कर रही है।
सैमसंग के ऑफर ने मचाई लूट, 20 हजार में मिल रहा 80 हजार MRP वाला फोन
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 50 मेगापिक्सल का एआई कैमरा दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में आपको 8 मेगापिक्सल का एआई कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। यह फोन 5000mAh की बैटरी के साथ आता है। यह बैटरी 33 वॉट की SUPERVOOC चार्जिंग को सपोर्ट करती है। रियलमी का यह फोन ऐंड्रॉयड 13 पर बेस्ड Realme UI T Edition पर काम करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.0, जीपीएस, 3.5mm हेडफोन जैक और टाइप-C पोर्ट जैसे ऑप्शन दिए गए हैं। फोन दो कलर ऑप्शन- फेदर गोल्ड और फेदर ब्लैक में आता है।
https://www.livehindustan.com/gadgets/story-realme-narzo-n53-new-variant-launched-know-detail-8886555.html
Related

Subscribe To Our Newsletter
If you like why not join our mailing list to receive the latest trending information and updates from our team.