Advertising

Advertising

adzooma on n digital service
Gator Website Builder

Advertising

samsung galaxy book2 pro and book2 pro 360 launched know features and details – Tech news hindi – Samsung लाया 21 घंटे तक की बैटरी लाइफ वाले दो दमदार लैपटॉप

Advertising

Share This

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on tumblr
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on skype
Share on email

Translate This Post In Your Native Language


सैमसंग (Samsung) ने अपने लैपटॉप की रेंज को बढ़ाते हुए – Galaxy Book2 Pro और Galaxy Book2 Pro 360 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इन दोनों लैपटॉप को MWC 2022 (मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस)  में लॉन्च किया  है। गैलेक्सी बुक2 प्रो सिल्वर और ग्रेफाइट कलर ऑप्शन में आता है और इसकी कीमत 1049 डॉलर (करीब 79,300 रुपये) है। वहीं, गैलेक्सी बुक2 प्रो 360 बर्गंडी, ग्रेफाइट और सिल्वर कलर वेरियंट में लॉन्च किया गया है और इसकी कीमत 1249 डॉलर (करीब 94,400 रुपये) है। दोनों लैपटॉप की सेल यूएस में 1 अप्रैल से शुरू होगी। 

फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

दोनों लैपटॉप में कंपनी 16:9 के आस्पेक्ट रेशियो के साथ फुल एचडी रेजॉलूशन वाला AMOLED डिस्प्ले दे रही है और इनकी ब्राइटनेस 400 निट्स की है। खास बात है कि HDR कॉन्टेंट देखते वक्त इसकी ब्राइटनेस 500 निट्स तक पहुंच जाती है। साइज की बात करें तो गैलेक्सी बुक2 प्रो में 13.3 इंच और गैलेक्सी बुक2 प्रो 360 में 15.6 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। बुक2 प्रो का वजन 1.04kg और बुक2 प्रो 360 का वजन 1.41kg है।

दोनों लैपटॉप 32GB तक की LPDDDR5 RAM और 1TB तक के NVMe SDD स्टोरेज के साथ आते हैं। कंपनी इनमें 12th जेनरेशन इंटेल कोर i7 और कोर i5 प्रोसेसर दे रही है। दोनों मॉडल विंडोज 11 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं और इनमें S Pen सपोर्ट भी दिया गया है।  

बैटरी की बात करें तो बुक2 प्रो में कंपनी 63Wh और बुक2 प्रो 360 में 68Wh की बैटरी दी गई है। खास बात है कि ये दोनों लैपटॉप 65 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं। कंपनी का दावा है कि ये बैटरी सिंगल चार्ज पर 21 घंटे तक का बैकअप देती है। दमदार साउंड के लिए कंपनी इनमें डॉल्बी ऐटमॉस ड्यूल स्टीरियो 4 स्पीकर दे रही है। कनेक्टिविटी के लिए इनमें थंडरबोल्ट 4 और वाई-फाई 6E के अलावा कई सारे ऑप्शन मिलते हैं।  

Advertising

Share This

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on tumblr
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on skype
Share on email

Leave a Reply

Related Post

Advertising

error: Content is protected !!