Advertising

Advertising

adzooma on n digital service
Gator Website Builder

Advertising

samsung galaxy m32 review – Tech news hindi

Advertising

Share This

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on tumblr
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on skype
Share on email

Translate This Post In Your Native Language


सैमसंग (Samsung) अपनी Galaxy-M सीरीज पर काफी फोकस कर रहा है। बीते कुछ महीनों में इस सीरीज में कंपनी ने कई डिवाइसेज को लॉन्च किया है। इन डिवाइसेज ने मिड-रेंज सेगमेंट में सैमसंग की पकड़ को मजबूत बनाया है। इसी सीरीज में कुछ दिन पहले कंपनी ने अपने नए डिवाइस Samsung Galaxy M32 को लॉन्च किया था। फोन दो वेरियंट 4जीबी+64जीबी और 6जीबी+128जीबी में लॉन्च किया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 14,999 रुपये है। कंपनी ने हमें इस फोन के 4जीबी रैम वाले वेरियंट को रिव्यू करने का मौका दिया। तो आइए जानते हैं कि कंपनी के दावों और रियल वर्ल्ड परफॉर्मेंस में गैलेक्सी M32 कितना खरा उतर पाया। 

पसंद आएगा फोन का डिजाइन
Samsung Galaxy M32 के रिटेल बॉक्स को खोलते ही आपका ध्यान इसके प्रीमियम लुक पर जाएगा। फोन का डिस्प्ले नॉच डिजाइन वाला है। वहीं, इसका बैक पैनल ग्लॉसी टेक्स्चर्ड फिनिश के साथ आता है। प्लास्टिक बैक और फ्रेम होने के बावजूद भी यह काफी शानदार और अप-मार्केट लगता है। बैक पैनल पर सीधी लाइन वाले टेक्सचर का इस्तेमाल किया गया है, जो लाइट के अनुसार शेड बदलता है। बैक पैनल दिखने में ग्लास जैसा लगता है और खास बात है कि इसमें फिंगरप्रिंट और धब्बे नहीं लगते हैं। 

फोन में दिया फिंगरप्रिंट सेंसर है फास्ट
बैक पैनल में ऊपर बाएं तरफ स्क्वेयर कैमरा मॉड्यूल दिया गया है, जिसमें चार कैमरे लगे हैं। एलईडी फ्लैश कैमरा बंप के नीचे है और नीचे की तरफ यहां आपको Samsung की बैजिंग देखने को मिलेगी। फोन के बॉटम में आपको स्पीकर ग्रिल के साथ माइक्रोफोन, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और 3.5mm हेडफोन जैक मिलेगा। फोन के राइट एज में फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है, जो काफी फास्ट काम करता है।   

Galaxy M32 में बेस्ट-इन-क्लास डिस्प्ले
सैमसंग के स्मार्टफोन्स के डिस्प्ले सेगमेंट में हमेशा बेस्ट होते हैं। ऐसा ही कुछ गैलेक्सी M32 के साथ भी है। इस फोन में कंपनी 6.4 इंच का फुल एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। डिस्प्ले में कलर काफी शानदार दिखते हैं। यह डिस्प्ले इस सेगमेंट में आने वाले किसी भी स्मार्टफोन के डिस्प्ले को कड़ी टक्कर देता है। यह सुपर AMOLED डिस्प्ले 90Hz के रिफ्रेश रेट से लैस है। हाई रिफ्रेश रेट और सुपर AMOLED स्क्रीन का कॉम्बो इस फोन में वीडियो देखने और गेमिंग के एक्सपीरियंस को बेहद शानदार बना देता है। डिस्प्ले की आउटडोर विजिबिलिटी भी अच्छी है। हालांकि, कंपनी अगर इसमें इनफिनिटी-U की जगह छोटे पंच-होल वाला डिस्प्ले देती तो स्क्रीन एक्सपीरियंस थोड़ा और बेहतर हो सकता है। 

बन सकता है फोटोग्राफी का साथी 
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको क्वॉड रियर कैमरा सेटअप देखने को मिलेगा। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ कैमरा और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। 

फोन में दिया गया 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा काफी शानदार पिक्चर क्लिक करता है। इस कैमरे से लिए गए फोटो काफी वाइब्रेंट और ब्राइट आते हैं। हालांकि, मूविंग ऑब्जेक्ट्स को यह कैमरा उतना क्लियर कैप्चर नहीं कर पाता और फोटो आउटपुट आपको थोड़ा ब्लरी लग सकता है। हालांकि, इससे आपको खास परेशानी नहीं होगी और इसे डील ब्रेकर भी नहीं कहा जा सकता। 

फोन का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा अपना काम बखूबी निभाता है। इससे वाइड-ऐंगल शॉट्स काफी अच्छे आते हैं। बात अगर मैक्रो लेंस और डेप्थ सेंसर की करें तो इनकी परफॉर्मेंस को सेगमेंट में बेस्ट कहना गलत नहीं होगा।  

सेल्फी और विडियो कॉलिंग के लिए 20MP का फ्रंट कैमरा
सेल्फी के लिए फोन के फ्रंट में 20 मेगापिक्सल का कैमरा लगा है। यह कैमरा काफी क्लियर फोटो क्लिक करता है और इसमें एज भी काफी शार्प आते हैं। फ्रंट कैमरे से आप पोर्ट्रेट मोड में भी सेल्फी ले सकते हैं। फ्रंट कैमरा नाइट मोड के साथ आता है, जो लो-लाइट में ठीक-ठाक परफॉर्म करता है। सेल्फी लवर्स के लिए इसमें कुछ इन-बिल्ट फिल्टर दिए गए हैं, जो काफी यूजर्स को पसंद आएंगे। फोन के फ्रंट और रियर कैमरा सेटअप से आप एचडी और फुल एचडी वीडियो भी शूट कर सकते हैं।

प्रोसेसर और सॉफ्टवेयर 
6जीबी तक की रैम और 128जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में कंपनी ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो G80 चिपसेट ऑफर कर रही है। यह प्रोसेसर फोन में मल्टी-टास्किंग और गेमिंग को काफी स्मूद बना देता है। हमनें इस पर कई सारे ऐप्स को ओपन रखते हुए वीडियो स्ट्रीमिंग की और कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स भी खेले, लेकिन यह फोन एक बार भी लैग नहीं हुआ। यह फोन ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड सैमसंग के One UI 3.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। 

फोन में 6,000 mAh की दमदार बैटरी
फोन में कंपनी 6000mAh की बैटरी ऑफर कर रही है, जो नॉर्मल यूज में बड़े आराम से दो दिन चल जाती है। अगर आप हेवी गेमिंग और काफी ज्यादा ऑनलाइन वीडियो देखते हैं, तो भी सिंगल चार्ज पर यह अच्छा बैकअप देती है। फोन को चार्ज करने के लिए रिटेल बॉक्स में 15 वॉट का चार्जर दिया गया है, जो इस बैटरी को फुल चार्ज करने में लगभग डेढ़ से दो घंटे का टाइम लगाता है। बेहतर होता अगर कंपनी इसके साथ कम से कम 25 वॉट का चार्जर ऑफर करती। इस प्राइस रेंज में कुछ चाइनीज कंपनियां 33 वॉट तक की फास्ट चार्जिंग भी ऑफर कर रही हैं। ऐसे में सैमसंग इस मामले में थोड़ा पीछे रह जाता है। 

खरीदें या नहीं?
नॉर्मल यूसेज के लिए Samsung Galaxy M32 एक वैल्यू फॉर मनी डिवाइस है। इसमें आपको ठीक-ठाक प्रोसेसर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 6000mAh बैटरी और सुपर AMOLED डिस्प्ले ऑफर किया जा रहा है। सबसे बड़ी बात इस फोन के साथ सैमसंग ब्रैंड का विश्वास भी जुड़ा है। वहीं, अगर आप रियलमी, शाओमी को देखें तो इस रेंज में उनका स्मार्टफोन पोर्टफोलियो भी काफी तगड़ा है और गैलेक्सी M32 की टक्कर में उनके पास भी कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। हालांकि, इसमें कोई दो राय नहीं है कि गैलेक्सी M32 अपने फीचर और स्पेसिफिकेशन्स की बदौलत किसी भी कंपनी के स्मार्टफोन को इस रेंज में कड़ी टक्कर देने का दम रखता है।



Source link

Advertising

Share This

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on tumblr
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on skype
Share on email

Leave a Reply

Related Post

Advertising

error: Content is protected !!