सैमसंग (Samsung) ने कुछ हफ्तों पहले अपनी गैलेक्सी M सीरीज के नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy M33 5G को लॉन्च किया था। कंपनी का यह मिड-रेंज 5G फोन 6000mAh बैटरी और 120Hz के शानदार डिस्प्ले से लैस है। लाइव हिन्दुस्तान की टीम को इस फोन को रिव्यू करने का मौका मिला। हमारे पास इस फोन का 6जीबी रैम और 128जीबी इंटरनल स्टोरेज वाला वेरिएंट आया। हमने कई दिन तक सैमसंग के इस स्मार्टफोन को यूज किया और इसकी परफॉर्मेंस को हर कसौटी पर परखा। तो आइए जानते हैं कि सैमसंग का यह फोन 20 हजार रुपये से कम के सेगमेंट में यूजर्स की पहली पसंद बन पाएगा या नहीं…
डिस्प्ले और डिजाइन
सैमसंग अपने नए हैंडसेट्स के डिजाइन पर काफी मेहनत कर रहा है और गैलेक्सी M33 5G इसका एक शानदार नमूना है। हमारे पास फोन का डीप ओशन ब्लू कलर वेरिएंट आया था। इसका रियर पैनल मैट फिनिस के कारण काफी प्रीमियम लगता है। साथ ही यह लाइट की रिफ्लेक्शन के अनुसार कलर भी बदलता है। फोन के बैक पैनल में ऊपर लेफ्ट साइड में स्क्वेयर कैमरा बंप दिया गया है। इसमें आपको चार कैमरे देखने को मिलेंगे। कैमरा बंप के नीचे एक एलईडी फ्लैश मौजूद है। बैक पैनल प्लास्टिक फिनिश वाला है और यह हाथ से फिसलता भी है। फोन को बिना बैक कवर लगाए होल्ड करने में थोड़ा डर लगा रहता है कि कहीं यह हाथ से छूटकर गिर न जाए। फोन के राइट एज पर वॉल्यूम और पावर बटन दिया गया है। बॉटम में कंपनी स्पीकर ग्रिल 3.5mm हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-C पोर्ट और माइक्रोफोन दे रही है।
संबंधित खबरें
डिस्प्ले की बात करें तो फोन में 6.6 इंच का LCD दिया गया। इस प्राइसपॉइंट पर AMOLED डिस्प्ले का न मिलना थोड़ा अजीब है और कई यूजर्स के लिए यह डील ब्रेकर भी हो सकता है। हालांकि, कंपनी ने इस फोन की LCD की काफी बेहतर ट्रीट किया है और इसे यूज करने में ऐसे मौके कम ही आते हैं, जहां वाकई में AMOLED डिस्प्ले की कमी खले। इसके लिए 120Hz रिफ्रेश रेट और फुल एचडी+ रेजॉलूशन को थैंक्स कहा जा सकता है। फोन के डिस्प्ले की ब्राइटनेस भी काफी अच्छी है। यह आउटडोर के साथ इनडोर में भी अच्छा परफॉर्म करता है। इस डिस्प्ले में आपको कलर काफी वाइब्रेंट नजर आएंगे। यह फोन में मूवी देखने और गेमिंग के एक्सपीरियंस को काफी बेहतरीन बना देता है।
परफॉर्मेंस में दमदार
परफॉर्मेंस के मामले में फोन को अच्छे नंबर दिए जा सकते हैं। 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में Exynos 1280 प्रोसेसर लगा है। डेली यूज और मल्टी-टास्किंग में फोन काफी स्मूद है। नॉर्मल गेमिंग में भी फोन की परफॉर्मेंस में कोई कमी नहीं आती। हालांकि, हेवी ग्राफिक्स वाले गेम कभी-कभी अटकते हैं। कॉल ऑफ ड्यूटी जैसे गेम्स लो और मीडियम ग्राफिक्स पर ठीक-ठाक चल जाते हैं। फोन का 6जीबी रैम वाला वेरिएंट 6जीबी तक की वर्चुअल रैम और 8जीबी रैम वाला वेरिएंट 8जीबी तक की वर्चुअल रैम फीचर ऑफर करता है। सैमसंग इस फोन में ऐंड्रॉयड 12 पर बेस्ड One UI 4.1 आउट-ऑफ-बॉक्स ऑफर कर रहा है। फोन के मेन्यू को देखकर आपको ज्यादा कुछ नया फील नहीं होगा। कुल मिलाकर फोन डेली यूसेज और नॉर्मल गेमिंग के लिए कहीं से भी बुरा नहीं है।
दिल खुश कर देगा मेन कैमरा
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G के रियर में चार कैमरे लगे हैं। इनमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी सेंसर के साथ एक 5 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड ऐंगल, एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। फोन में लगा मेन कैमरा काफी अच्छे फोटो क्लिक करता है। इस कैमरे से लिए गए फोटो बेहद शार्प और क्लियर दिखते हैं।
दिन के समय कैमरे की क्लैरिटी से हमें कोई शिकायत नहीं हुई, लेकिन इसकी लो-लाइट फोटोग्राफी को थोड़ा बेहतर बनाया जा सकता था।
बात अगर अल्ट्रा-वाइड ऐंगल कैमरा की करें तो इसकी परफॉर्मेंस को बेस्ट तो नहीं कहा जा सकता है, लेकिन इस सेगमेंट में यह बुरा भी नहीं है। फोन में लगे डेप्थ और मैक्रो कैमरा का परफॉर्मेंस भी ठीक है।
बैटरी सबसे बड़ी ताकत
सैमसंग अपने इस फोन में 6000mAh की पावरफुल बैटरी दे रहा है। यह बैटरी फुल चार्ज होने पर बड़े आराम से पूरे दिन चल जाती। इसका रेगुलर स्क्रीन टाइम मिक्स यूज में करीब 10 घंटे तक का है। हेवी गेमिंग के दौरान बैटरी के बैकअप में कमी जरूर आती है। फोन के साथ कंपनी चार्जर ऑफर नहीं कर रही है। इससे काफी यूजर्स को शिकायत भी हो सकती है। अगर आपके घर में पहले से कोई 25 वॉट का चार्जर मौजूद है, तो आप इसे उस चार्जर से चार्ज कर सकते हैं। फोन को 25 वॉट का चार्जर करीब 1.5 घंटे में फुल चार्ज कर देता है।
खरीदें या दूसरे ऑप्शन देखें?
सैमसंग गैलेक्सी M33 5G स्मार्टफोन नॉर्मल यूजर्स के लिए एक बेस्ट डिवाइस है। इस फोन को आप अपनी डेली लाइफ में बेहद शानदार तरीके से यूज कर सकते हैं और यह आपको निराश भी नहीं करेगा। वहीं, अगर आप हेवी गेमर और परफॉर्मेंस ओरिएंटेड यूजर हैं तो आपको यह थोड़ा स्लो जरूर लग सकता है। कुल मिलाकर इस सेगमेंट में इसे बेस्ट डिवाइसेज में से एक कहा जा सकता है।
https://www.livehindustan.com/gadgets/story-samsung-galaxy-m33-5g-review-6384937.html
Related

Subscribe To Our Newsletter
If you like why not join our mailing list to receive the latest trending information and updates from our team.