Advertising

Advertising

adzooma on n digital service
Gator Website Builder

Advertising

vivo y73 smartphone review – Tech news hindi

Advertising

Share This

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on tumblr
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on skype
Share on email

Translate This Post In Your Native Language


वीवो (Vivo) ने बीते कुछ महीनों में कई नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। कंपनी की कोशिश है कि वह हर सेगमेंट में यूजर्स को अपना बेस्ट हैंडसेट ऑफर करे। इसी कड़ी में कंपनी ने कुछ हफ्तों पहले अपनी Y सीरीज के लेटेस्ट मिड-रेंज स्मार्टफोन Vivo Y73 को लॉन्च किया था। कंपनी ने हमें 8GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन रिव्यू करने के लिए दिया। तो आइए जानते हैं कि 20,990 रुपये की कीमत में आने वाले वीवो Y73 में क्या है खास। 

डिजाइन के मामले में वीवो नंबर 1
वीवो की खासियत है कि वह अपने स्मार्टफोन के डिजाइन के साथ ही उसके लुक और फिनिश पर काफी फोकस करता है। ऐसा ही कुछ वीवो Y73 के साथ भी है। रिटेल बॉक्स खोलने के बाद जब इस फोन को आप हाथ में होल्ड करेंगे तो यह पक्के तौर पर आपको एक प्रीमियम डिवाइस का फील देगा।

अगर फोन के फ्रंट की बात करें तो यहां आपको वॉटरड्रॉप नॉच डिजाइन डिस्प्ले देखने को मिलेगा। हालांकि, बेहतर होता कि कंपनी अगर इस प्राइस पॉइंट पर छोटे पंच-होल वाला डिस्प्ले ऑफर करती। कॉम्पिटिशन में कई ऐसे ब्रैंड हैं, जो इससे कम कीमत में पंच-होल डिजाइन डिस्प्ले दे रहे हैं। हमें वीवो Y73 के वॉटरड्रॉप नॉच से कोई खास दिक्कत नहीं है, लेकिन यह कुछ यूजर्स के लिए डील ब्रेकर हो सकता है।  


 
हमारे पास रिव्यू के लिए इस फोन का रोमन ब्लैक कलर वेरियंट आया था। फोन का बैक पैनल काफी शानदार है। यहां मैट फिनिश के साथ टेक्सचर्ड डिजाइन दिया गया है, जिसमें कंपनी ने सीधी लाइन का इस्तेमाल किया है। हालांकि, फोन का रियर पैनल काफी स्लिपरी है और कभी-कभी लगता है कि यह हाथ से छूट कर गिर जाएगा। कंपनी शायद बैक पैनल के इस कैरेक्टरस्टिक से वाकिफ है और इसीलिए फोन के रिटेल बॉक्स में एक रियर कवर भी दिया जा रहा है। 

फोन के बैक पैनल में ऊपर की तरफ कैमरा यूनिट दिया गया है। यह कैमरा यूनिट रेक्टैंगल शेप का है। मेन यूनिट में ट्राएंगल शेप में तीन कैमरे लगे हैं। फोन का मेन कैमरा सबसे ऊपर है। कैमरा सेटअप के नीचे एक ड्यूल फ्लैश दिया गया है। फ्लैश के नीचे 64MP AI कैमरा की  बैजिंग दी गई है। रियर पैनल पर दिए गए इस कैमरा यूनिट का बंप थोड़ा ज्यादा लग सकता है। हालांकि, बैक कवर के साथ इससे कोई परेशानी नहीं होती।

फोन की थिकनेस 7.8mm है और यह AG ग्लास के साथ आता है। फ्रंट और बैक पैनल पर AG ग्लास के होने से फोन पर फिंगरप्रिंट और दाग-धब्बे नहीं पड़ते। फोन का बॉटम चिन थोड़ा थिक है, लेकिन इसके बाकी बेजल्स काफी स्लिम हैं। फोन के राइट साइड में पावर बटन के साथ वॉल्यूम बटन भी दिया गया है। वहीं, फोन के लेफ्ट एज में आपको सिम ट्रे देखने को मिलेगा। बॉटम की बात करें तो यहां स्पीकर ग्रिल, माइक्रोफोन के अलावा एक 3.5mm हेडफोन जैक भी दिया गया है।   

गेमिंग और वीडियो देखने के लिए शानदार डिस्प्ले
फोन का डिस्प्ले इस सेगमेंट के कई स्मार्टफोन्स को कड़ी टक्कर देता है। फोन में कंपनी 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.44 इंच का AMOLED डिस्प्ले दे रही है। यह एक अल्ट्रा-हाई रेजॉलूशन डिस्प्ले है, जो HDR 10 सपोर्ट के साथ आता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर होने से यह फोन और प्रीमियम हो जाता है। इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर काफी अच्छा करता है और यह झट से फोन को अनलॉक कर देता है। 

गेमिंग और वीडियो स्ट्रीमिंग के दौरान हमें इस फोन में कोई दिक्कत नहीं आई। डिस्प्ले में कलर, ब्राइटनेस और कॉन्ट्रास्ट का काफी बेहतरीन आउटपुट आता है। डिस्प्ले की एक और खास बात है कि यह आउटडोर में भी यूजर को निराश नहीं करता है।  

मिड-रेंज सेगमेंट में दमदार परफॉर्मेंस  
8GB रैम और 128GB के इंटरनल स्टोरेज वाले इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर मीडियाटेक हीलियो G95 SoC दिया गया है। फोन की खास बात है कि यह 3GB के वर्चुअल रैम सपोर्ट के साथ आता है। एक्स्टेंडेड रैम फीचर के कारण फोन की परफॉर्मेंस और शानदार हो जाती है। फोन में मल्टी-टास्किंग के साथ गेमिंग का भी मजा लिया जा सकता है और इन दौरान फोन कहीं लैग नहीं होता है। कई ऐप्लिकेशन खुले रहने के बाद भी फोन काफी स्मूद चलता है। 

बेहतर गेमिंग एक्सपीरियंस और ग्राफिक्स के लिए फोन में कंपनी Mali-G76 MC4 GPU भी दे रही है। हमें इस फोन में हाल में लॉन्च हुए Battlegrounds Mobile India भी खेला और इस गेम में फोन ने अच्छा परफॉर्म किया। ओएस की बात करें तो फोन में कंपनी ऐंड्रॉयड 11 पर बेस्ड फनटच ओएस दे रही है। 

पूरा होगा फोटोग्राफी का शौक
फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का बोके सेंसर और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो सेंसर दिया गया है। फोन में दिया गया 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा AI सुपर नाइट मोड के साथ आता है और इससे दिन के साथ ही रात में शानदार फोटो क्लिक होते हैं।

64 मेगापिक्सल के प्राइमरी कैमरे से दिन में लिए गए फोटो काफी ब्राइट और वाइब्रेंट होते हैं। इसके साथ ही यह कैमरा फोटो के एज और शार्पनेस को भी बरकरार रखता है। हालांकि, जूम में फोटो में आपको थोड़ा नॉइज जरूर दिखेगा। वहीं, फोन के मैक्रो लेंस और बोके लेंस का काम काफी अच्छा है। मैक्रो लेंस की लिए गए फोटो की क्लैरिटी बेहद शानदार है। वहीं, बोके सेंसर बैकग्राउंड का बखूबी ब्लर करता है। फोन में बेहतर फोटोग्राफी के लिए कई अलग-अलग मोड दिए गए हैं, जिसे यूजर अपने हिसाब से सेट कर सकते हैं। 

सेल्फी की बात करें तो फोन में कंपनी 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ऑफर कर रही है। फ्रंट कैमरे काफी शानदार सेल्फी क्लिक करता है। इस कैमरे से आप 1080 पिक्सल रेजॉलूशन वाले वीडियो भी शूट कर सकते हैं। फ्रंट कैमरा में भी रियर कैमरा की तरह आपको पोर्ट्रेट और नाइट मोड देखने को मिलेगा। सेल्फी कैमरा नाइट मोड ऑन करके ठीक-ठाक फोटो क्लिक कर लेता है। 

फास्ट चार्जिंग से लैस है फोन
इस फोन में आपको 4000mAh की बैटरी मिलेगी। फोन में दी गई यह बैटरी 33 वॉट के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है। फोन को चार्ज होने में लगभग एक घंटे का समय लगता है। नॉर्मल यूज करने पर यह फोन एक दिन आराम से चल जाता है। हालांकि, हमने इसमें काफी गेमिंग की और ऑनलाइन वीडियो भी देखे। ऐसे में हमें इस फोन को एक दिन में दो बार चार्ज करने की जरूरत पड़ती थी। फोन को दो बार चार्ज करना कोई समस्या नहीं है, क्यों इसकी फास्ट चार्जिंग टेक्नॉलजी फोन को आधे घंटे में 0 से 60 प्रतिशत तक चार्ज कर देती है। 

खरीदें या दूसरे ब्रैंड को ट्राई करें?
वीवो Y73 बेशक एक शानदार डिवाइस है, लेकिन मार्केट में आपको और भी ऑप्शन मिलेंगे। जहां तक बात वीवो Y73 को चुनने की है, तो यह एक बेस्ट-इन-क्लास डिवाइस कहा जा सकता है। फोन शानदार लुक और कई जबर्दस्त फीचर के साथ आता है। खास बात कि कंपनी इस फोन के साथ एक अच्छी क्वॉलिटी के इयरफोन भी ऑफर कर रही है, जिसे ज्यादातर कंपनियों ने बंद कर दिया है। ऐसे में अगर आप 20 हजार रुपये की रेंज में अपने लिए एक स्टायलिश और वैल्यू फॉर मनी डिवाइस ढूंढ रहे हैं, तो आपको वीवो Y73 को एक चांस जरूर देना चाहिए।



Source link

Advertising

Share This

Share on facebook
Share on twitter
Share on linkedin
Share on pinterest
Share on reddit
Share on tumblr
Share on telegram
Share on whatsapp
Share on skype
Share on email

Leave a Reply

Related Post

Advertising