Apple AirPods दुनिया के सबसे ज्यादा बिकने वाले ट्रूली वायरलेस इयरपॉड्स हैं। इस साल अक्टूबर में कंपनी ने एप्पल एयरपोड्स 3 को लांच किया था। ₹18,500 की कीमत वाले यह वायरलेस एयरपोर्ट Sony, Jabra और ऐसी ही दूसरी कंपनियों को टक्कर देते हैं। 3rd जनरेशन में कंपनी ने डिजाइन अपग्रेड, बेहतर ऑडियो सपोर्ट और वायरलेस चार्जिंग समेत कई नए फीचर्स दिए हैं। हम आपके लिए Apple Airpods 3 का रिव्यू लेकर आए हैं।
बॉक्स में क्या मिलता है?
अगर हम बॉक्स की बात करें तो इसका साइज काफी कंपैक्ट है। इसमें एक एयरपॉड्स के साथ MagSafe चार्जिंग केस, लाइटनिंग टू यूएसबी टाइप-सी केबल और कुछ डाक्यूमेंट्स मिलते हैं। Airpods व्हाइट कलर ऑप्शन में आते हैं। चार्जिंग केस में आगे की तरफ एक इंडिकेटर, पीछे रिसेट बटन और नीचे की तरफ चार्जिंग पोर्ट मिलता है।
बिलकुल नया डिजाइन
एप्पल ने थर्ड-जेन एयरपॉड्स को अंदर और बाहर से बदला है। कंपनी ने नए ड्राइवर्स दिए हैं। यह दिखने में एयरपॉड्स प्रो (बिना ear tips वाले) की तरह दिखते हैं। डिजाइन की बात करें तो यह काफी हल्के वजन वाले और आकर्षक दिखते हैं। यह आसानी से आपके कान में फिट हो जाते हैं। कंपनी ने स्टेम (डंडी) को सेकेंड जेनरेशन एयरपॉड्स की तुलना में 33 फीसदी घटा दिया है। इसमें आसानी से म्यूजिक और कॉल्स कंट्रोल करने के लिए फोर्स सेंसर दिया गया है। यह IPX4 वाटर रेजिस्टेंट भी है। इसका मतलब है कि पसीने या हल्की बूंदा-बांदी से यह खराब नहीं होंगे।
कनेक्ट करना आसान
इन्हें कनेक्ट करना बेहद आसान है। केस से बाहर निकलते ही यह एक्टिवेट हो जाते हैं। एप्पल डिवाइसेस के बीच यह ऑटोमैटिकली स्विच हो सकते हैं। इन-ईयर डिटेक्शन आपके कान और अन्य सतहों के बीच का अंतर जानता है। यानी जैसे ही आप इन्हें कान से बाहर निकालेंगे, म्यूजिक ऑटोमैटिकली बंद हो जाएगा। Announce Notifications with Siri फीचर के जरिए आपको यह विकल्प मिलता है कि सिरी आपके एयरपॉड्स के जरिए आपके नोटिफिकेशन को पढ़ सके। इसमें ऑडियो शेयरिंग की सुविधा भी है, जिसके जरिए आप और आपका दोस्त अपने एयरपॉड्स पर गानें शेयर कर सकते हैं।
डायनामिक हेड ट्रैकिंग और कंट्रोल बटन
एप्पल एयरपॉड्स 3 में Gyroscopes और accelerometers सेंसर्स दिए गए हैं, जो आपके सिर की गतिविधियों को ट्रैक करने के लिए एक साथ काम करते हैं। ऐसा इसलिए किया जाता है कि आप म्यूजिक के केंद्र में रह सकें। दोनों एयरपॉड्स में एक फिजिकल कंट्रोल बटन दिया गया है। एक बार दबाने से आप म्यूजिक प्ले, पॉज और फोन को रिसीव कर सकते हैं। दो बार दबाने से गाना फॉर्वड हो जाएगा और तीन बार दबाने से बैकवर्ड होगा। आप Hey Siri बोलकर वॉइस असिस्टेंट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
कैसी है साउंड क्वालिटी?
जब TWS की बात आती है तो Apple AirPods यूं ही हर किसी की पसंद नहीं है। ईयरबड्स आपको वह साउंड थंप ऑफर करते हैं जो आजकल यूजर्स को पसंद है। कस्टम ड्राइवर साउंड को खराब किए बिना, हाई फ्रिक्वेंसी पर भी बेहतरीन साउंड प्रदान करते हैं। इसमें दिया गया Adaptive EQ रियल टाइम में साउंड को एडजस्ट करता है। जहां तक माइक्रोफोन की बात है, यह फोन कॉल्स के दौरान बैकग्राउंड नॉइज़ को दबाने और स्पष्ट ऑडियो देने का काम करता है।
लंबी बैटरी लाइफ
सेकेंड जेनरेशन एयरपॉड्स की तुलना में इनमें ज्यादा बैटरी लाइफ मिलती हैं। इसमें 6 घंटे का सुनने का समय और और 4 घंटे तक का टॉकटाइम मिलता है। सिर्फ 5 मिनट के चार्ज के साथ, ये एयरपॉड्स करीब एक घंटे तक चल जाएंगे। इतना ही नहीं, मैगसेफ चार्जिंग केस के जरिए आप 30 घंटे तक की बैटरी लाइफ पा सकते हैं। यह वायरलेस चार्जिंग भी सपोर्ट करते हैं।
Related

Subscribe To Our Newsletter
If you like why not join our mailing list to receive the latest trending information and updates from our team.