nokia will soon launch a smartphone with 50mp primary rear camera – Tech news hindi

[ad_1]

अगर आप नोकिया के नए स्मार्टफोन का इंतजार कर रहे हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। रिपोर्ट्स की मानें तो नोकिया भी अब 50 मेगापिक्सल कैमरा ऑफर करने वाले स्मार्टफोन लाने की तैयारी कर रहा है। हाल में नोकिया के एक अपकमिंग को सर्टिफिकेशन वेबसाइट US FCC पर देखा गया है। इस फोन में कंपनी 50 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 4900mAh बैटरी जैसे फीचर ऑफर करने वाली है। 

6 वेरियंट में आएगा नोकिया का नया फोन
रिपोर्ट के अनुसार नोकिया का यह स्मार्टफोन 6 वेरियंट में आ सकता है। सर्टिफिकेशन वेबसाइट पर देखे नए हैंडसेट्स का मॉडल नंबर–TA-1418, TA-1404, TA-1412, TA-1415, TA-1405 और TA-1401 है। US FCC वेबसाइट पर लिस्ट हुए स्मार्टफोन्स वेरियंटंस के मॉडल नंबर TA-1404 और TA-1412 के डिजाइन और स्पेसिफिकेशन  के बारे में थोड़ी जानकारी दी गई है।

यह भी पढ़ें: Realme ने शाओमी, सैमसंग सबको छोड़ा पीछे, हासिल की 800% से ज्यादा की ग्रोथ

रियर में मिलेगा रेक्टैंगुलर कैमरा
शेयर की गई तस्वीर में देखा जा सकता है कि दोनों मॉडल नंबर वाले डिवाइस वर्टिकल डिजाइन वाला ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में दिया गया कैमरा सेटअप एक रेक्टैंगुलर मॉड्यूल में लगा है। हाल में इसी से मिलते-जुलते डिजाइन वाले Nokia N1530DL स्मार्टफोन को भी देखा गया था। माना जा रहा है कि यह खासतौर से अमेरिका के लिए डिजाइन किया गया है।

50 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेटअप
नोकिया का यह नया फोन किन स्पेसिफिकेशन के साथ आएगा इस बारे में अभी पक्के तौर पर कुछ कहा नहीं जा सकता। हालांकि, सर्टिफिकेशन लिस्टिंग की मानें तो TA-1404 और TA-1412 में कंपनी 50 मेगापिक्सल का मेन कैमरा ऑफर करने वाली है। इसके अलावा फोन में दो 2 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और लगे हैं। सेल्फी के लिए फोन में कंपनी 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा देने वाली है।

फोन में मिलेगी 4900mAh की बैटरी
नोकिया TA-1404 एक ड्यूल सिम स्मार्टफोन है और यह 4जीबी रैम+128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आएगा। वहीं, TA-1412 एक सिंगल सिम स्मार्टफोन है और यह दो वेरियंट- 3जीबी+64जीबी और 4जीबी+128जीबी में लॉन्च होगा। लिस्टिंग के मुताबिक नोकिया के नए फोन में Unisoc प्रोसेसर मिलेगा। यह वही प्रोसेसर है, जो कंपनी अपनी C सीरीज के स्मार्टफोन में ऑफर करती है। बैटरी की बात करें तो इस फोन में में मॉडल नंबर WT341 बैटरी मिलेगी जो 4900mAh की है।   

यह भी पढ़ें: Gionee ने लॉन्च किया 10 हजार का धांसू फोन, सबसे हटके है रियर कैमरा डिजाइन

[ad_2]

Source link

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *